गांवों में अब किसान सिर्फ गाय और भैंस तक ही सीमित नहीं हैं. सही नस्ल की भेड़ पालकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है. 

Photo Credit: Canva

खेरी भेड़ ने साबित कर दिया है कि कम खर्च और आसान देखभाल के साथ किसान अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं.

खेरी भेड़ का शरीर मध्यम आकार का, मजबूत और सफेद रंग का होता है. सिर और टांगों पर हल्के भूरे या काले धब्बे होते हैं.

खेरी भेड़ से मोटा ऊन मिलता है, जो कालीन, कंबल और मोटे वस्त्र बनाने में बहुत उपयोगी है.

यह कम पानी और साधारण चारे में भी आसानी से जीवित रह सकती है, इसलिए सूखे या रेतीले इलाकों के लिए आदर्श है.

इसका मांस स्वादिष्ट होता है और बाजार में अच्छी कीमत पर बिकता है. साल में एक बार बच्चे देती है.

महंगे चारे की जरूरत नहीं, सामान्य बाजरे की ठूंठ, ज्वार के डंठल और गेहूं की भूसी ही पर्याप्त होती है.

मादा भेड़ की कीमत 5,000–10,000 रुपये और गर्भवती मादा 12,000 रुपये या उससे अधिक हो सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घट रहा है पशुओं का दूध, खिला दें ये पत्ते फिर देखें कमाल