Photo Credit: Canva
भेड़ पालन ऐसा व्यवसाय है जिसमें कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
इससे ऊन, मांस और दूध भी मिलता है. लेकिन भेड़ों में बहुत जल्दी बीमारी फैलती है.
अगर समय रहते इनका इलाज नहीं किया गया तो बीमारी पूरे झुंड में फैल सकती है और भारी नुकसान हो सकता है.
इसलिए भेड़ पालकों को कुछ आम रोगों की जानकारी जरूर होनी चाहिए.
खुरपका-मुंहपका- एक विषाणु जनित रोग है जो खुर वाले सभी जानवरों में हो सकता है.
भेड़ों में यह रोग बहुत तेजी से फैलता है. इस रोग में भेड़ के मुंह, जीभ और खुरों के बीच छाले पड़ जाते हैं.
इससे वह चारा और घास खाना बंद कर देती है. इस रोग के होने पर मुंह से लार टपकने लगता है.
साथ ही चलने में तकलीफ इसके सामान्य लक्षण हैं. इसका इलाज है कि बीमार भेड़ को झुंड से तुरंत अलग कर दें.
इसके अलावा एफएमडी का टीका लगवाएं. इसके साथ-साथ भेड़ों के रहने की जगह को साफ और सूखा रखें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.