एक चम्मच ओट्स में नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. नाक पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 15 मिनट बाद धो लें.

PC: Canva

दालचीनी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे नाक पर लगाकर स्क्रब करें और 10 मिनट बाद धो लें.

चावल को पीसकर आटा बनाएं, उसमें एलोवेरा जेल मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाएं. यह पोर्स खोलने में मदद करता है.

मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. नाक पर लगाकर सूखने दें, फिर धो लें. यह तेल और गंदगी को हटाता है.

बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और ब्लैकहेड्स पर लगाएं. इससे डेड स्किन हटती है और पोर्स साफ होते हैं.

अंडे का सफेद हिस्सा नाक पर लगाएं, टिश्यू पेपर से कवर करें और सूखने पर धीरे से छीलें. ब्लैकहेड्स बाहर आ जाते हैं.

1 चम्मच शहद में नींबू का रस मिलाएं और नाक पर लगाएं. यह स्किन को पोषण देता है और ब्लैकहेड्स हटाता है.

इन उपायों को अपनाने से पहले स्किन पर पैच टेस्ट करें, ताकि किसी तरह की एलर्जी या जलन से बचा जा सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बकरी के दूध की गंध को कैसे दूर करें?