उबटन के बाद साबुन का इस्तेमाल त्वचा की रंगत को फीका कर सकता है. खासकर जब उबटन में हल्दी हो.

PC: Canva

हल्दी युक्त उबटन के तुरंत बाद धूप में जाना त्वचा को टैन कर सकता है. बाहर जाते समय सनस्क्रीन लगाएं.

सिर्फ चेहरा नहीं, बल्कि गर्दन पर भी उबटन लगाएं ताकि रंगत बराबर बनी रहे और हल्दी का पीलापन समान रूप से फैले.

अगर हल्दी की मात्रा ज्यादा हो और चेहरा पीला दिखने लगे, तो दूध की मलाई से धीरे-धीरे मलें और फिर सादे पानी से धो लें.

उबटन को 15-20 मिनट से ज्यादा चेहरे पर न रखें, वरना इससे स्किन पर पीलापन या खुश्की हो सकती है.

इंटरनेट पर दिखाए गए हर फेस पैक को अपने चेहरे पर न अपनाएं. कोई नया इंग्रीडिएंट इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.

रोजाना उबटन लगाने से स्किन पर पीलापन या रैशेज हो सकते हैं. सप्ताह में 2-3 बार ही पर्याप्त है.

उबटन के बाद त्वचा थोड़ी ड्राई हो सकती है, इसलिए एक हल्का मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल ज़रूर लगाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या है भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना, जानें डिटेल्स