छोटे किसान करें इन नस्ल की मुर्गियों का पालन, होगी बंपर कमाई

PC: Canva

छोटा किसान अपनी आमदनी बढ़ाना चाहता है, तो मुर्गी पालन एक बढ़िया विकल्प बन सकता है.

खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां थोड़ी सी जगह और कम लागत में इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है.

सरकार भी अब poultry farming को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी और ट्रेनिंग मुहैया करा रही है.

ऐसे में अगर सही नस्ल की मुर्गियों को पाला जाए, तो अंडा और मीट दोनों से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है.

ऐसे में सही नस्ल की मुर्गियों का चुनाव मुर्गी पालन में सफलता की कुंजी है. क्योंकि अच्छी नस्ल की मुर्गियां ज्यादा अंडे देती हैं.

कड़कनाथ, स्वरनाथ, ग्रामप्रिया, वनेराजा, श्रीनिधि, केरी श्यामा और  निर्भीक कारी उज्जवल मुर्गियों की उन्नत नस्लें हैं.

इन नस्लों की खासियत यह है कि ये जल्दी बढ़ती हैं, कम चारे में पनपती हैं और बीमारियों से लड़ने की ताकत भी रखती हैं.

 मुर्गी पालन की शुरुआत 10 से 15 मुर्गियों से करते हैं, तो शुरुआती लागत करीब 50,000 रुपये तक आती है.

इस खर्च में मुर्गियों की कीमत, दाना, दवाई, शेड और देखभाल शामिल होती है. देसी नस्ल की मुर्गियां सालभर में 180 अंडे देती हैं,.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.