चूना-पानी का करें स्प्रे, अमरूद से लद जाएगा पूरा पेड़

AI

अगर आप अपने बगीचे में प्यार से फलदार पौधे लगाते हैं, तो ये भी जरूरी है कि उनकी सही देखभाल की जाए.

 ताकि वो हेल्दी पेड़ बनें और हर साल ढेर सारे स्वादिष्ट फल दें. अमरूद ऐसा ही एक फल है जो आसानी से उग जाता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में लगा अमरूद का पेड़ हर साल भर-भरकर मीठे फल दे, तो घरेलू टिप्स को अपनाएं

अमरूद के पेड़ को पानी देना जरूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी देना नुकसानदायक हो सकता है.

ज्यादा पानी से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं, जिससे पेड़ कमजोर हो जाता है. गर्मियों में हफ्ते में 2 से 3 बार पानी देना होता है.

बरसात के मौसम में, अगर मिट्टी पहले से बहुत गीली हो, तो अलग से पानी देने की जरूरत नहीं होती.

हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि मिट्टी में सही नमी हो. यही संतुलन अमरूद के पेड़ फलदार बनाए रखता है.

अमरूद के पेड़ पर चींटियां या कीड़े-मकोड़े दिखाई दें, तो चूना और पानी मिलाकर उसका एक स्प्रे बना लें.

 यह कीड़ों को भगाने का एक प्राकृतिक और सुरक्षित तरीका है. इस मिश्रण का हल्का छिड़काव पेड़ की तनों और पत्तियों पर करें.

 इससे कीट-पतंगे दूर रहेंगे, पेड़ स्वस्थ बना रहेगा और फल लगने की संभावना भी बढ़ेगी.