Photo Credit: Freepik
ऐसे में नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी केसर के पौधे पर छिड़कें. इससे कीड़े दूर रहते हैं और पौधा सुरक्षित रहता है.
पानी में लिक्विड साबुन मिलाकर स्प्रे करने से कीड़े पौधों से भाग जाते हैं और पत्तियों की सुरक्षा होती है.
पेस्टीसाइड के रूप में लहसुन या मिर्च का तेल छिड़कें. इसकी तेज महक कीड़े भगाती है.
छोटे या बड़े कीड़ों को देखकर हाथ से हटाएं और कुचल दें. साबुन के पानी में डालकर भी कीड़े मर जाते हैं.
पत्तियों के नीचे छिपे कीड़ों को हटाने के लिए पौधों पर तेज पानी की धार डालें.
केसर के पौधों की पत्तियों और तनों की रोजाना जांच करें, खासकर पत्तियों के नीचे.
पौधे के आसपास सूखी पत्तियां और गंदगी न छोड़ें, यह कीड़ों को आकर्षित कर सकती है.
पौधों को जरूरत से ज्यादा पानी या खाद न दें. स्वस्थ पौधे कीट प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.