Photo Credit: Canva
घर के आंगन में लगी तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि परंपरा, आस्था और सेहत का मेल है.
इसे 'जड़ी-बूटियों की रानी' भी कहा जाता है. तुलसी में ऐसे कई औषधीय गुण होते हैं जो फायदेमंद है.
तुलसी शरीर की कई समस्याओं से राहत देने में मदद करती है और एक नेचुरल हेल्थ बूस्टर की तरह काम करती है.
चरक संहिता में तुलसी को एक बहुत ही शक्तिशाली जड़ी-बूटी बताया गया है.
यह हिचकी, खांसी, जहर, श्वास की बीमारी और पसलियों के दर्द जैसे कई रोगों को ठीक करती है.
तुलसी में विटामिन सी और जिंक जैसे पोषक तत्व होते हैं. इसका सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है.
इसके साथ ही, तुलसी शरीर और मन दोनों को शांत रखने में मदद करती है.
सुश्रुत संहिता में बताया गया है कि तुलसी में यूजेनॉल नाम का एक तत्व होता है.
जो दर्द कम करने का काम करता है. यह सिरदर्द और शरीर के अन्य दर्दों में आराम पहुंचा सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.