क्या आप जानते हैं कि मनी प्लांट लगाने का समय और स्थान गलत होने पर इसका शुभ प्रभाव कम हो सकता है? 

Photo Credit: Canva

वास्तु और ज्योतिष की मान्यताओं के अनुसार इसे सावधानी से लगाना बेहद जरूरी है.

शुक्रवार को मनी प्लांट लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती.

शुक्र ग्रह धन और वैभव का कारक माना जाता है. शुक्रवार को लगाया गया मनी प्लांट तेजी से बढ़ता है.

मनी प्लांट कभी चुराकर या मांगकर नहीं लगाना चाहिए. हमेशा ताजा पौधा बाजार से खरीदें.

मनी प्लांट को गुप्त स्थान पर लगाना चाहिए. नजर या बुरी ऊर्जा से बचाव होता है और पौधे का पूरा फल मिलता है.

वास्तु अनुसार मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व में लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में धन आकर्षित होता है.

शुक्रवार सुबह लक्ष्मी जी के सामने पौधा लगाकर आशीर्वाद लें. कांच की बोतल या सुंदर गमले में पौधा रखें. 

उत्तर दिशा में न लगाएं, सूखने न दें और पौधे को समय पर बदलें. गलत दिशा या देखभाल से धन हानि का जोखिम रहता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: आपके लिए कैसा रहेगा साल 2026, जानें