PC: Canva
अमेरिका में गायों को सस्ता प्रोटीन देने के लिए मछली, मुर्गी, सुअर और खून युक्त चारा खिलाया जाता है.
ब्लड मील यानी जानवरों का सुखाया हुआ खून होता है, जो प्रोटीन का सोर्स माना जाता है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस दूध का स्वाद या पोषण प्रभावित नहीं होता, लेकिन शुद्धता को लेकर सवाल उठते हैं.
भारत अमेरिका से ऐसा दूध आयात करने से इनकार करता है क्योंकि भारत में गाय का दूध शुद्ध शाकाहारी होता है.
अमेरिका भारत में अपना डेयरी उत्पाद बेचना चाहता है, लेकिन मांसयुक्त चारा खाने वाली गायों का दूध भारत में प्रतिबंधित है.
भारत में गायों को घास, भूसा, चोकर और अनाज दिया जाता है. ऐसे में भारत में मिलने वाला दूध पूरी तरह शाकाहारी होता है.
कुछ पशु-अधिकार कार्यकर्ता दूध को नॉन-वेज इसलिए भी मानते हैं क्योंकि गायों को बार-बार गर्भवती किया जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.