PC: Canva
दिन की तेज रोशनी उल्लू की आंखों को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए वे दिन में सोना पसंद करते हैं.
दिन के समय उल्लू की दृष्टि कमजोर हो जाती है, जिससे उन्हें देखने में दिक्कत होती है.
दिन में कई बड़े शिकारी पक्षी जैसे बाज और चील सक्रिय होते हैं, जो उल्लू के लिए खतरा होते हैं.
दिन में आराम करके उल्लू खुद को इन शिकारी पक्षियों से बचाते हैं और सुरक्षित रहते हैं.
रात में जब अन्य जीव आराम करते हैं, तब उल्लू को शिकार करने का बेहतर मौका मिलता है.
इस भैंस के दूध में फैट की मात्रा 8-12% तक होती है. इस वजह से बाजार में इसका दूध भी महंगा बिकता है.
उल्लू की दिन में सोने की आदत उनके पर्यावरण और सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.