Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
आमतौर पर ट्रैक्टर की एक सर्विस में 4 से 5 हजार रुपये तक का खर्च आता है. किसानों को ये काफी महंगा पड़ता है.
हर 300 घंटे के उपयोग के बाद ट्रैक्टर की सर्विस करानी चाहिए. इससे आपका ट्रेक्टर सुचारु रूप से चलता रहे.
थोड़ी तकनीकी जानकारी के साथ किसान खुद भी घर पर ही आसानी से ट्रैक्टर की बेसिक सर्विसिंग कर सकते हैं.
पुराने इंजन ऑयल को निकालने के लिए इंजन के नीचे लगे बोल्ट को खोलें और ऑयल बाहर निकालें.
डीजल फिल्टर को खोलकर अच्छी तरह से साफ करें, यदि बहुत गंदा हो तो तुरंत नया फिल्टर लगाएं.
ट्रैक्टर के एयर फिल्टर और फिल्टर ड्रम को डीजल से धोकर कपड़े से साफ करना भी जरूरी होता है.
ऑयलिंग और ग्रीसिंग के साथ-साथ रेडिएटर का कूलेंट और ब्रेक की सफाई भी सर्विसिंग में जरूरी है.
Source: Google