PC: Canva
प्याज की फसल पर कई रोग लगते हैं, लेकिन इन सब में जलेबी रोग को सबसे खतरनाक और नुकसानदायक माना जाता है.
आपको बता दें कि, जलेबी रोग में प्याज की पत्तियों पर पानी जैसे पीले दाग पड़ते हैं, जो थ्रिप्स कीट के कारण होते हैं.
इस रोग से बचने के लिए प्याज को ऐसी भूमि में लगाएं, जहां जल निकासी की अच्छी व्यवस्था मौजूद हो.
प्रमाणित और उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का चुनाव करने से प्याज के पौधों में रोग की संभावना कम हो जाती है.
प्याज के पौधों को सही दूरी पर लगाएं और मिट्टी की जांच कर आवश्यक खाद और पोषक तत्वों का इस्तेमाल करें.
अगर किसी पौधे में जलेबी रोग के लक्षण दिखें तो उसे तुरंत उखाड़ कर खेत से कहीं दूर नष्ट कर देना चाहिए.
खेत में 8-10 पीले व नीले स्टिकी ट्रैप लगाएं, समय-समय पर गुड़ाई करें और नमी बनाए रखें ताकि बचाव हो.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.