PC: Canva
गुलाब के पौधे की समय-समय पर प्रूनिंग जरूर करें ताकि पौधा फंगल इंफेक्शन से बचा रहे और नए फूल निकल सकें.
प्रूनिंग के बाद कटे हिस्सों पर हल्दी और पानी का पेस्ट लगाएं, यह घाव भरने में मदद करता है और संक्रमण से बचाता है.
जब मिट्टी की ऊपरी परत सूख जाए तभी पौधे में पानी दें, अधिक नमी से जड़ें सड़ सकती हैं और फूलों की संख्या घट जाती है.
गुलाब में केले के छिलकों से बनी खाद और उबली चाय की पत्तियों का पानी डालें, ये नेचुरल फर्टिलाइजर का काम करते हैं.
गुलाब के पौधे को रोज सुबह या शाम हल्की धूप में 2 से 3 घंटे तक रखें, तेज धूप सीधे पत्तियों को जला सकती है.
गुलाब में कीट लगने पर नीम के तेल का छिड़काव करें या नीम पाउडर का प्रयोग करें, यह एक नेचुरल कीटनाशक है.
गर्मियों में हर 10 से 15 दिन में एक बार ऑर्गेनिक खाद डालें ताकि मिट्टी की उर्वरता बनी रहे और फूल अच्छी संख्या में आएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.