PC: Canva
गेंदा, लैवेंडर और सूरजमुखी जैसे फूल लगाएं जो लाभदायक कीटों को आकर्षित करते हैं और हानिकारक कीटों को दूर रखते हैं.
कुछ पौधे साथ लगाने से कीट नहीं आते, जैसे टमाटर के पास गेंदा लगाने से एफिड्स नहीं आते, तुलसी से मच्छर दूर रहते हैं.
अच्छी क्वालिटी की जैविक खाद और कंपोस्ट पौधों को मजबूत बनाते हैं जिससे वे कीटों से खुद लड़ सकें.
नीम तेल, सिरका, नींबू और साबुन मिलाकर एक घरेलू स्प्रे तैयार करें, यह कीटों को दूर रखता है.
पतले जाल या नेट से पौधों को ढकें जिससे बड़े कीड़े पौधों को नुकसान न पहुंचा सकें.
मिट्टी की ऊपरी परत पर मल्चिंग करने से कीड़े और खरपतवार दूर रहते हैं और नमी भी बनी रहती है.
गिरे हुए सूखे पत्तों और मुरझाए पौधों को समय-समय पर हटाते रहें ताकि कीटों को छुपने की जगह न मिले.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.