ड्रैगन फ्रूट गर्म और आर्द्र जलवायु में अच्छे से पनपता है, इसलिए गर्म क्षेत्रों में इसकी खेती ज्यादा सफल होती है.

PC: Canva

इसकी खेती बीज या कटिंग से की जा सकती है, लेकिन कटिंग से उगाना तेज़ और अधिक भरोसेमंद तरीका माना जाता है.

ड्रैगन फ्रूट को उगाने के लिए रेतयुक्त और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है.

यह पौधा बेल की तरह फैलता है, इसलिए इसे ऊपर बढ़ाने के लिए ट्रेलिस या खंभे का सहारा देना जरूरी होता है.

नियमित पानी देना जरूरी है, लेकिन अत्यधिक पानी से जड़ सड़ सकती है. मिट्टी में नमी बनाए रखें, पर जलजमाव न होने दें.

फूल आने के बाद फल को पकने में लगभग 30–50 दिन लगते हैं. इस समय पर पौधे की देखभाल पर खास ध्यान दें.

जब फल का रंग गहरा हो जाए और वह पूरी तरह पक जाए, तभी उसकी कटाई करें. कच्चा फल स्वाद में खट्टा होता है.

घर पर उगाया गया ताजा ड्रैगन फ्रूट न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसे परिवार के साथ बांटना भी खास होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गमले में बढ़ानी है धनिया की ग्रोथ, तो अपनाएं ये टिप्स