PC: Canva
एक मध्यम आकार के गमले में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी भरें और उस पर हल्का पानी छिड़कें ताकि मिट्टी नमी पकड़ सके.
अब भिगोई हुई लौंग को गमले में लगभग 1 इंच गहराई तक दबाएं. एक गमले में दो से तीन लौंग बो सकते हैं.
गमले को 4-5 घंटे की धूप मिलनी चाहिए. पौधे को बढ़ने के लिए गर्म और रोशनी वाली जगह दें.
लगभग 2-3 हफ्ते में लौंग में से छोटे-छोटे अंकुर निकलने लगेंगे. इस दौरान मिट्टी को न ज्यादा गीला और न ज्यादा सूखा रखें.
जैसे-जैसे पौधा 3 से 4 इंच लंबा होने लगे, उसकी हल्की छंटाई करें ताकि पौधे में नई शाखाएं निकलें और यह मजबूत बने.
पौधे को पोषक तत्व देने के लिए 2-3 महीने के अंतराल पर गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट जैसी जैविक खाद डालें.
लगभग एक साल की देखभाल के बाद लौंग का पौधा फूल देना शुरू करता है और फिर उसमें से लौंग निकलती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.