PC: Canva
यह अनोखा चूहा उत्तर अमेरिका के सूखे और गर्म रेगिस्तानों में पाया जाता है.
कंगारू चूहा बीज और जड़ों जैसे खाद्य पदार्थों से नमी प्राप्त कर अपनी प्यास बुझाता है.
इसका गुर्दा बेहद शक्तिशाली होता है, जो भोजन से निकली थोड़ी-सी नमी से ही शरीर की जरूरत पूरी कर लेता है.
कंगारू चूहे के गालों में थैलियां होती हैं, जिनमें वह बीज जमा करता है. यह उसकी जीने की तरकीब है.
यह चूहा एक ही छलांग में करीब 6 मीटर तक कूद सकता है, जिससे यह अपने दुश्मनों से बच निकलता है.
विशेषज्ञों के अनुसार अगर इसे जबरन पानी पिलाया जाए, तो इसकी जान भी जा सकती है.
कंगारू चूहा यह साबित करता है कि प्रकृति हर परिस्थिति के अनुसार जीवों को ढाल लेती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.