प्रेमानंद महाराज ने छह ऐसे नकारात्मक गुण बताए हैं जो इंसान की सफलता और सुख-दुख दोनों पर बुरा प्रभाव डालते हैं. 

PC: Canva

काम: असहज और अनैतिक इच्छाएं जो इंसान को मानसिक अस्थिरता में डालती हैं.

क्रोध: जल्दी गुस्सा आना, जो रिश्तों और स्वास्थ्य दोनों को नुकसान पहुंचाता है.

लोभ: जरूरत से ज्यादा चीजें चाहना, जिससे इंसान हमेशा अधूरा और तनावग्रस्त रहता है.

मोह: अत्यधिक लगाव जो इंसान को दूसरों से अलग होने का सोचने नहीं देता.

मद: घमंड और अहंकार, जो इंसान को दूसरों से दूर कर देता है.

मत्सर: दूसरों की सफलता से जलन महसूस करना, जिससे नकारात्मकता बढ़ती है.

अवसर की हानि: ये विकार इंसान के मन और जीवन दोनों में अड़चनें पैदा करते हैं.

समाधान: इन दोषों से बचकर और संयम अपनाकर इंसान खुशहाल और समृद्ध जीवन जी सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: 2X तेजी से बढ़ेगा मनी प्लांट, बस फॉलो करें ये टिप्स