मनी प्लांट को तेज लेकिन अप्रत्यक्ष (Indirect) धूप वाली जगह रखें. कम रोशनी में भी यह अच्छी तरह बढ़ता है.

PC: Canva

जल निकासी वाले गमले का इस्तेमाल करें ताकि पानी जमा न हो और जड़ें सड़ें नहीं.

रेत या परलाइट के साथ बगीचे की मिट्टी मिलाकर अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी तैयार करें.

मिट्टी की ऊपरी परत सूखने पर ही पानी दें, ज्यादा पानी से बचें क्योंकि इससे पौधा खराब हो सकता है.

पीले पड़ रहे पत्ते और मृत बेलों को हटाकर पौधे को स्वस्थ और सुंदर बनाएं.

बेलों की नियमित छंटाई से मनी प्लांट की ग्रोथ बेहतर होती है और नया विकास होता है.

सही मात्रा में उर्वरक देने से पौधे को जरूरी पोषण मिलता है और यह तेजी से बढ़ता है.

नीम के तेल या नेल आर्ट का प्रयोग करके मनी प्लांट को कीटों से सुरक्षित रखें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कचरा नहीं, पौधों के लिए वरदान हो सकते हैं ये छिलके!