PC: Canva
ये न सिर्फ मिट्टी को पोषक बनाते हैं बल्कि कीटों से भी पौधों की रक्षा करते हैं.
नींबू के छिलकों को जैविक खाद में मिलाकर पौधों को ज़रूरी पोषण दिया जा सकता है, जिससे उनकी ग्रोथ बेहतर होती है.
नींबू के सूखे या ताजे छिलकों को सीधे पौधों की जड़ों में डाला जा सकता है, जिससे जड़ों को ज़रूरी मिनरल्स मिलते हैं.
नींबू के छिलके मिट्टी के pH लेवल को संतुलित करते हैं, जिससे पौधे बेहतर तरीके से पोषक तत्व अवशोषित कर पाते हैं.
नींबू की तेज गंध और इसमें मौजूद एसिड कीट-मकोड़ों को दूर रखने में कारगर होते हैं.
नींबू के छिलकों को अन्य जैविक कचरे के साथ कम्पोस्ट में मिलाकर हाई-न्यूट्रिशन खाद तैयार की जा सकती है.
नींबू में मौजूद एंटीफंगल तत्व मिट्टी और पौधों को फंगल संक्रमण से बचाते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.