PC: Canva
ऑस्ट्रेलिया की लगभग 87% आबादी मांसाहारी है. बीफ और लैम्ब आम हैं. कुछ क्षेत्रों में कंगारू का मांस भी खाया जाता है.
अर्जेंटीना बीफ प्रेमियों का देश कहलाता है. "असाडो" यानी पारंपरिक बार्बेक्यू यहां बेहद प्रसिद्ध है.
ब्राजील में 85% लोग मांसाहारी है. "चुरास्को" (ग्रिल्ड मीट) यहां की लोकप्रिय मांसाहारी डिश है.
कनाडा में 84% आबादी मांसाहारी है. बीफ, चिकन, पोर्क के अलावा समुद्री भोजन भी खूब खाया जाता है.
फ्रांस के 82% लोग मांस खाते हैं. बीफ, पोर्क, डक मीट और समुद्री भोजन फ्रेंच डाइट का अहम हिस्सा हैं.
दक्षिण कोरिया में कोरियन BBQ बहुत मशहूर है. 80% से अधिक लोग बीफ, पोर्क और सीफूड का सेवन करते हैं.
इन देशों में मांस केवल भोजन नहीं, बल्कि संस्कृति, परंपरा और स्वाद का हिस्सा है, जो उनकी पहचान बनाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.