Photo Credit: Canva
आज के समय में मुर्गी पालन सिर्फ शौक नहीं, बल्कि एक फायदे वाला बिजनेस बन गया है.
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह रोजगार और आमदनी का अच्छा जरिया बनता जा रहा है.
अगर आप मुर्गी पालन शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप उन्नत नस्लें चुनें, जो मौसम के अनुसार फिट बैठती हो.
यहां हम जानेंगे कि भारत में पाई जाने वाली बेहतरीन मुर्गी नस्लों के बारे में जो अंडा और मांस उत्पादन दोनों के लिए फायदेमंद हैं.
रोड आइलैंड रेड: यह नस्ल अंडा उत्पादन के लिए किसानों की सबसे पसंदीदा नस्लों में से एक है.
यह मुर्गी सालभर में लगभग 250 से 300 अंडे देती है, जो आकार में बड़े और रंग में गहरे भूरे होते हैं.
इस नस्ल का मांस भी स्वादिष्ट होता है, जिससे किसानों को अंडा और मांस दोनों का फायदा मिलता है.
लेगहॉर्न: यह नस्ल लगभग 280 से 300 अंडे देने में सक्षम होती है. इसका शरीर हल्का होता है, जिससे पालना आसान होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.