Photo Credit: Canva
अगर आप भैंस पालन शुरू करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
हम एक खास नस्ल की 'बन्नी भैंस' के बारे में बात करने जा रहे हैं.
यह भैंस दूध उत्पादन में इतनी जबरदस्त है कि एक दिन में 20 लीटर तक दूध दे सकती है.
बन्नी भैंस मूल रूप से गुजरात राज्य के कच्छ जिले में पाई जाती है. यही वजह है कि इसे कच्छी भैंस भी कहा जाता है.
इसका नाम ‘बन्नी’ कच्छ की चरवाहा जनजाति (मालधारी समुदाय) के नाम पर पड़ा है.
कुछ जानकारों के अनुसार, इस भैंस की उत्पत्ति पाकिस्तान के सिंध प्रांत से मानी जाती है.
आज भी सिंध में इसका पालन बड़े पैमाने पर होता है. भारत में यह नस्ल अपनी उच्च दूध उत्पादन के लिए मशहूर है.
ऐसे यह भैंस एक ब्यांत में लगभग 6000 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.