Photo Credit: Canva
अलग-अलग राज्यों की चाय अपनी खुशबू, स्वाद और गुणवत्ता के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं, जो चाय प्रेमियों को लुभाती हैं.
असम: ब्रह्मपुत्र घाटी में फैले चाय बागान मल्टी लेयर्ड और मजबूत स्वाद वाली चाय देते हैं, जो देश-विदेश में मशहूर है.
दार्जिलिंग: हिमालय की तलहटी में उगाई जाने वाली दार्जिलिंग चाय को 'चाय की शैम्पेन' कहा जाता है.
नीलगिरि: दक्षिण भारत के पहाड़ी इलाकों में उगाई जाने वाली नीलगिरी चाय का स्वाद फलों जैसा और खुशबू अद्भुत होती है.
केरल: इडुक्की और मुन्नार के चाय बागान अपनी गुणवत्ता, स्वाद और सुगंध के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं.
हिमाचल: कांगड़ा चाय अपने अनूठे अम्लीय और हल्के स्वाद के लिए जानी जाती है, जो चाय प्रेमियों की पहली पसंद होती है.
सिक्किम: टेमी चाय बागान से आने वाली चाय अपने बेहतरीन स्वाद और खुशबू के लिए विख्यात है.
भारत के अलग-अलग हिस्सों की चाय का स्वाद, रंग और सुगंध अलग-अलग होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.