मकोय या ब्लैक नाइट शेड एक ऐसा अनोखा फलदार पौधा है, जिसे बंजर भूमि पर भी आसानी से उगाया जा सकता है. 

PC: Canva

कम खर्च, औषधीय गुण और 40-50 दिन में फल देने की क्षमता इसे खास बनाती है.

इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती और यह खराब या कम उपजाऊ जमीन पर भी आसानी से उग सकता है.

मकोय पौधा केवल 40-50 दिन में फल देने लगता है, जिससे किसानों को कम समय में अच्छा मुनाफा मिलता है.

इस खेती में किसी तरह के स्प्रे या केमिकल की जरूरत नहीं पड़ती, सिर्फ गोबर की खाद और पत्तियां काफी होती हैं.

मकोय के बैंगनी-नीले फल शुगर, लिवर और किडनी स्टोन जैसी समस्याओं में बेहद फायदेमंद होते हैं.

मकोय के फल स्वाद में मीठे होते हैं और स्वास्थ्य के लिए घरेलू दवा की तरह काम करते हैं.

मकोय की बाजार में कीमत 200 से 900 रुपये तक होती है. सफल खेती से किसान 80-90 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.

Next: आज ही घर से बाहर कर दें ये पौधे, सांपो को देते हैं न्योता