PC: Canva
अगर ये पौधे घर के पास लगे हों तो सांपों के घर में घुसने का खतरा और भी बढ़ सकता है.
अगर आपके घर के आसपास ये पौधे लगे हों तो बारिश के मौसम में खास सतर्क रहें और घर के आसपास सफाई रखें.
बांस के पौधे सांपों के लिए छिपने का सुरक्षित स्थान बन जाते हैं. उनकी घनी संरचना में सांप आसानी से छिप सकते हैं.
पीपल की चौड़ी और घनी पत्तियां बरसात में सांपों को आश्रय देती हैं, जिससे उनका खतरा और बढ़ जाता है.
नीम का पौधा गर्माहट और सुरक्षित जगह देता है. बरसात में सांप नीम के तने और आसपास की नमी की ओर आकर्षित होते हैं.
अर्जुन का पेड़ घना और मजबूत होता है, जिसकी वजह से यह सांपों के छिपने का पसंदीदा ठिकाना बन जाता है.
केले का पौधा नमी और छांव से भरपूर होता है. इसके आसपास कीड़े-मकौड़े भी आते हैं, जो सांपों को आकर्षित करते हैं.
बरसात में इन पौधों के आसपास नमी ज्यादा होने के कारण सांपों को यहां आसानी से छिपने का मौका मिलता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.