PC: Canva
पोर्टुलाका को रोज़ाना 6-8 घंटे की सीधी धूप चाहिए. इसे बालकनी, छत या खिड़की की चौखट पर रख सकते हैं.
इस पौधे के लिए 50% बगीचे की मिट्टी, 30% रेत/कोकोपीट और 20% कम्पोस्ट का मिश्रण सबसे अच्छा रहता है.
पोर्टुलाका सूखा-सहनशील है. इस पौधे को गर्मियों में 2-3 दिन में पानी दें और सर्दियों में हफ़्ते में एक बार.
धूप के बिना यह पौधा फूल नहीं देगा. ज्यादा धूप की मदद से ज्यादा और चमकीले फूल आते हैं.
इस पौधे को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती, लेकिन महीने में एक बार तरल खाद (NPK 10-10-10) डालें.
मुरझाए फूल हटाते रहें ताकि नए फूल अच्छी तरह खिलें. लंबे तनों की छंटाई करें और पौधे को साफ रखें ताकि रोग न पनपें.
पोर्टुलाका की कटिंग को कुछ घंटों सुखाकर नम मिट्टी में लगाएं, कुछ दिनों में जड़ें निकल आएंगी.
पौधा को धूप कम मिलेगी तो फूल नहीं खिलेंगे. ज्यादा पानी देने से पत्ते पीले पड़ सकते हैं. इन बातों का खयाव रखें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.