देसी नस्ल की मुर्गियां कम खर्च में पाली जा सकती हैं और इनकी बाजार में अच्छी डिमांड रहती है.

PC: Canva

1 देसी चूजा करीब 30 रुपये का आता है, 100 चूजों की कीमत लगभग ₹3,000 होगी.

दवाइयों पर करीब ₹1,000 का अतिरिक्त खर्च आता है, जिससे बीमारियां रोकी जा सकें.

100 मुर्गियों के लिए करीब 200 किलो अनाज चाहिए, जिसकी लागत लगभग ₹8,000-₹9,000 होती है.

बिजली का खर्च करीब ₹500 आता है, जो लाइट और हीटर जैसे उपकरणों के लिए जरूरी है.

इसमें आपको कुल शुरुआती खर्च लगभग ₹13,000 के आसपास आता है.

औसतन 4-5 मुर्गियां जीवित नहीं रहतीं, यानी 95 मुर्गियां बिक्री के लिए तैयार होती हैं.

1 देसी मुर्गी ₹300-₹350 में बिकती है, जिससे कुल ₹28,500-₹33,250 की कमाई होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाना हैं? डाइट में करें ये बदलाव