भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाना चाहते हैं? तो उसकी डाइट में कुछ छोटे-छोटे बदलाव कमाल कर सकते हैं.

PC: Canva

सही पोषण, संतुलित आहार और समय पर खुराक से आप बंपर दूध की उम्मीद कर सकते हैं.

भैंस को रोज़ाना 20-25 किलो हरा चारा देना चाहिए, जिसे काटकर भूसे के साथ मिलाकर सुबह-शाम खिलाएं. 

गेहूं, जौ या दलहनी फसलों का भूसा सूखे चारे के रूप में दें. यह ऊर्जा का अच्छा स्रोत है और पाचन को संतुलित रखता है.

गाभिन या दुधारू भैंसों को रोज़ाना 3-4 किलो अनाज देना जरूरी है. यह दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों को बढ़ाता है.

अनाज के साथ चूनी, चोकर या दलिया मिलाकर देने से भैंस को अतिरिक्त पोषण मिलता है और थन की सेहत भी बनी रहती है.

दिन में तय समय पर खाना देने से भैंस का पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है और दूध देने की क्षमता बढ़ती है.

भैंस के लिए साफ और ताज़ा पानी हमेशा उपलब्ध होना चाहिए, क्योंकि पानी की कमी से दूध उत्पादन पर असर पड़ता है.

आहार में मिनरल मिक्सचर और नमक शामिल करने से हड्डियां मजबूत रहती हैं और दूध की फैट क्वालिटी बेहतर होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मुर्रा भैंस क्यों है डेयरी फार्मिंग की रानी! जानें