हाइड्रा फेशियल चेहरे की गहराई तक सफाई करके स्किन को नेचुरल ग्लो देता है, जो लंबे समय तक बना रहता है.

PC: Canva

हाइड्रा फेशियल एक खास डिवाइस से किया जाता है जो डेड स्किन को हटाकर स्किन को अंदर से क्लीन करता है और पोर्स को खोलता है.

अगर आपकी स्किन ड्राय है तो यह फेशियल उसे डीपली हाइड्रेट करता है जिससे चेहरा नमी से भर जाता है और रफनेस दूर हो जाती है.

यह फेशियल स्किन की पीलिंग बड़ी ही सॉफ्ट और सेफ तरीके से करता है, जिससे स्किन डैमेज नहीं होती बल्कि ज्यादा फ्रेश लगती है.

इसमें दी जाने वाली हल्की मसाज से चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे स्किन में चमक और ऊर्जा आती है.

हाइड्रा फेशियल स्किन के टेक्सचर में भी सुधार करता है, जिससे स्किन पहले से ज़्यादा स्मूद और टोन दिखती है.

इस प्रक्रिया में हाई-क्वालिटी सीरम को मशीन से स्किन की गहराई में पहुंचाया जाता है जिससे स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहती है.

यह स्किन में नई कोशिकाओं का निर्माण करता है जिससे डलनेस दूर होती है और चेहरा जवां और तरोताज़ा दिखता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सावधान! इन गंभीर बीमारियों को न्योता देती है चीनी