Photo Credit: Canva
सही मात्रा में पानी देने से दूध का फैट और SNF (सॉलिड नॉन-फैट) बेहतर रहता है, जिससे दूध उच्च गुणवत्ता वाला बनता है.
बहुत ज्यादा या बहुत कम पानी देने से दूध उत्पादन और पशु स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
एक दुधारू गाय को रोज लगभग 50-60 लीटर पानी चाहिए. यह उसकी सेहत और दूध उत्पादन के लिए जरूरी है.
दुधारू भैंस को रोज 60-80 लीटर पानी देना उचित होता है. ज्यादा दूध देने वाली भैंस को अतिरिक्त पानी की जरूरत होती है.
गाय और भैंस की उम्र, मौसम और दूध उत्पादन पर पानी की मात्रा निर्भर करती है. गर्मी में ज्यादा पानी देना जरूरी है.
पानी देने का सही समय सुबह और शाम होना चाहिए. दिन में बार-बार थोड़ा पानी देने से भी दूध उत्पादन में मदद मिलती है.
साफ और स्वच्छ पानी देना जरूरी है. गंदा या दूषित पानी पशु के स्वास्थ्य और दूध की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है.
काम करने वाली गाय-भैंस को आराम देने के बाद पानी दें. थकान और उच्च तापमान में तुरंत पानी देना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.