बरसात का मौसम जहां ठंडक और हरियाली लाता है, वहीं यह पशुओं के लिए कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देता है. 

PC: Canva

ऐसे में सही देखभाल और सफाई से आप अपने पशुओं को स्वस्थ रख सकते हैं.

बीमारी फैलने से रोकने के लिए बीमार पशु को तुरंत स्वस्थ पशुओं से अलग बाड़े में शिफ्ट करें.

बीमार पशु को सूखी, ठंडी और छायादार जगह पर रखें ताकि वह आराम से ठीक हो सके.

बरसात में पानी जल्दी दूषित हो सकता है, इसलिए बीमार पशु को हमेशा ताजा और साफ पानी ही दें.

नरम और साफ बिछावन का इंतजाम करें ताकि पशु को लेटने में आराम मिले और घाव या सूजन न बढ़े.

बीमार पशु को मच्छर और मक्खियों से बचाएं क्योंकि ये संक्रमण और बढ़ा सकते हैं.

बाड़े और आस-पास के इलाके में कीटाणुनाशक दवा का छिड़काव करें ताकि बीमारी फैलने का खतरा कम हो.

अगर पशु खाना नहीं खा रहा है तो उसे जबरन न खिलाएं, बल्कि धीरे-धीरे उसकी भूख लौटने दें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: भैंस की ये 4 नस्लें कर देंगी मालामाल, जानें नाम और खासियत