अक्सर पशुपालक बिना जानकारी किसी भी गाय को पाल लेते हैं, जिससे उम्मीद के मुताबिक मुनाफा नहीं मिलता. 

Photo Credit: Canva

विशेषज्ञों के अनुसार रेड सिंधी गाय देसी नस्लों में सबसे बेहतर दुग्ध उत्पादक मानी जाती है.

रेड सिंधी गाय एक ब्यांत में यह करीब 1840 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है.

विशेषज्ञों के अनुसार यह गाय प्रतिदिन 15 से 20 लीटर तक दूध देती है, जो देसी गायों में बेहद शानदार माना जाता है.

रेड सिंधी गाय का दूध प्रोटीन, फैट और मिनरल्स से भरपूर होता है, जिससे इसकी बाजार में मांग ज्यादा रहती है.

इस नस्ल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे महंगे चारे की जरूरत नहीं होती जिससे लागत कम रहती है.

रेड सिंधी गाय पंजाब, हरियाणा से लेकर दक्षिण भारत तक पाई जाती है. यह हर मौसम में आसानी से एडजस्ट हो जाती है.

यह गाय हल्के लाल रंग की होती है. इसकी ऊंचाई लगभग 120–140 सेमी और वजन 320–340 किलो तक होता है.

कम रखरखाव, कम बीमारी और ज्यादा दूध—इन वजहों से रेड सिंधी गाय पशुपालकों के लिए लाभकारी सौदा बन जाती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बछड़े और मां की सेहत के लिए ठंड में जरूर करें ये उपाय