Photo Credit: Canva
इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही प्रसव में दिक्कत, पशु की कमजोरी और बछड़े की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है.
ठंड में गर्भवती गाय-भैंस को ग्लूकोज या एनर्जी सिरप देने से कमजोरी नहीं आती और प्रसव के समय ताकत बनी रहती है.
सरसों खली, अलसी खली, कॉटन सीड और मूंगफली खली जैसे आहार फैट और प्रोटीन देते हैं.
सर्दियों में रोजाना 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर देने से कैल्शियम और जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्व मिलते हैं.
पशु शेड को हवा रहित, सूखा और साफ रखें. ठंडी हवा और नमी से निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है.
गायों को भैंसों की तुलना में ज्यादा ठंड लगती है. जूट के बोरे से बनी जैकेट पहनाने से शरीर का तापमान बना रहता है.
सर्दियों में खासकर भैंस के बछड़ों में मृत्यु दर ज्यादा होती है. उन्हें गुनगुना वातावरण और तय मात्रा में दूध देना बेहद जरूरी है.
प्रसव के बाद अजवाइन, मेथी, अदरक और गर्म चावल जैसे आसानी से पचने वाले आहार दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.