Photo Credit: Canva
लेकिन कुछ सरल देसी और घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने पशुओं को स्वस्थ रख सकते हैं और उनका उत्पादन बढ़ा सकते हैं.
सर्दियों में पशुओं को दिन में कम से कम दो बार हल्का गुनगुना पानी दें. ठंडा पानी से निमोनिया जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
ठंड में मवेशियों के लिए दाना, खली और चोकर की मात्रा बढ़ाएं. इससे शरीर का तापमान बनाए रखने में मदद मिलती है.
200 ग्राम गुड़ और सरसों की खली रोजाना पिलाने से मवेशियों को अंदर से गर्माहट मिलती है.
सर्दियों में प्रतिदिन 15-15 एमएल मल्टीविटामिन सुबह-शाम दें. यह मवेशियों की प्रजनन क्षमता बनाए रखता है.
रोजाना 50 ग्राम केलाटेड मिनरल मिक्सर पाउडर देने से पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है और गर्भधारण की संभावना बढ़ती है.
गर्भाशय में संक्रमण या जैविक समस्या होने पर तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें.
गाय-भैंस को ठंडी हवा से बचाने के लिए बाड़ा ढका रखें और गर्म बिछावन लगाएं. यह मेवेशियों को आराम देता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.