हरा चारा गाय के पोषण और स्वास्थ्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, जो दूध की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है.

PC: Canva

एक स्वस्थ दुधारू गाय को दूध उत्पादन के लिए दिन में करीब 20 किलो हरा चारा देना जरूरी होता है.

पूरे 20 किलो को एक बार देने की बजाय इसे दो बराबर हिस्सों में बांटकर सुबह और शाम खिलाना अधिक फायदेमंद रहता है.

कुट्टी किया हुआ हरा चारा गाय के लिए पचाने में आसान होता है और इससे पोषक तत्व भी अच्छे से प्राप्त होते हैं.

चरी और बरसीम को दुधारू गाय के लिए सबसे उत्तम हरा चारा माना जाता है, जो दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है.

मक्का और बाजरा की पत्तियां गाय को जरूरी पोषण देती हैं और दूध की गुणवत्ता सुधारने में सहायक होती हैं.

सही पोषण से न केवल दूध की मात्रा बढ़ती है, बल्कि उसका स्वाद और पोषण भी बेहतर होता है.

किसान इन सुझावों को अपनाकर अपनी गायों की दूध देने की क्षमता बढ़ा सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: भैंस की ये 4 नस्लें कर देंगी मालामाल, जानें नाम और खासियत