PC: Canva
ऐसे स्थान पर बछड़े को रखें जहां हवा न लगे लेकिन वेंटिलेशन बना रहे. बहुत ज्यादा बंद जगह संक्रमण बढ़ा सकती है.
जरूरत हो तो बछड़े के शेड में हीटर या पीली लाइट वाला बल्ब लगाएं, ताकि अंदर का तापमान नियंत्रित रहे.
अगर बिछावन गीला हो जाए तो उसे तुरंत बदलें. गीले बिछावन में सोने से बछड़ा बीमार हो सकता है और निमोनिया तेजी से बढ़ता है.
बछड़े को कभी भी ठंडा दूध या पानी न दें. हमेशा हल्का गर्म और ताजा दूध पिलाएं ताकि उसकी आंतरिक गर्मी बनी रहे.
सर्दी शुरू होने से पहले बछड़े का वैक्सीनेशन करवाएं और डॉक्टर की सलाह से प्रिवेंटिव एंटीबायोटिक्स की डोज दें.
अगर बछड़े को बार-बार खांसी हो, नाक बह रही हो या सांस तेज चल रही हो तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें.
निमोनिया से लड़ने के लिए बछड़े को सही समय पर पर्याप्त दूध और पोषण दें. कमज़ोरी बढ़ने से बीमारी गंभीर हो सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.