लंपी बीमारी गायों में फैलने वाली एक गंभीर और संक्रामक बीमारी है, जो तेजी से पशुपालन में नुकसान पहुंचा सकती है. 

PC: Canva

सही समय पर सावधानी और उपचार से इसे रोका जा सकता है. आइए जानें लंपी से बचाव के जरूरी उपाय.

लंपी बीमारी से संक्रमित गाय को तुरंत स्वस्थ गायों से अलग कर अलग बाड़े में रखें.

बाड़े में मच्छर-मक्खियों को रोकने के लिए साइपिमैथिन, डेल्टामैविन या अवमिताज दवा का नियमित छिड़काव करें.

संक्रमित पशु के बाड़े में रोजाना चूना पाउडर छिड़कें ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

बीमार पशु की देखभाल करने वाले व्यक्ति को अपने हाथ-पैर और कपड़ों की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

गाय के बाड़े को हमेशा साफ-सुथरा रखें, गोबर और मूत्र जैसी गंदगी जमा न होने दें.

लंपी से संक्रमित गाय का दूध उबालकर ही इस्तेमाल करें ताकि संक्रमण फैलने से बचा जा सके.

बीमार गाय को संतुलित आहार, हरा चारा और दलिया खिलाएं ताकि उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाना हैं? डाइट में करें ये बदलाव