सर्दियों का मौसम पशुपालकों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण समय होता है, खासकर भेड़-बकरी पालने वालों के लिए. 

Photo Credit: Canva

ठंडी हवा, नमी और लापरवाही से पशुओं की सेहत जल्दी बिगड़ सकती है. ऐसे में विशेषज्ञों की सलाह लेना जरूरी हो जाता है.

भेड़-बकरियों के बाड़े में ठंडी हवा का सीधा प्रवेश न हो. खुले और ज्यादा हवादार स्थानों में सर्दी का असर कई गुना बढ़ जाता है.

पशु शेड को तिरपाल, बोरा, टाट या प्लास्टिक शीट से चारों ओर से ढक दें, ताकि अंदर की गर्मी बनी रहे और ठंड अंदर न घुसे.

अगर संभव हो तो बकरियों और भेड़ों के शरीर पर बोरा, कंबल या मोटा कपड़ा डालें. इससे शरीर का तापमान संतुलित रहता है.

पशु गृह में गर्मी बनाए रखने के लिए गरम लोहे की छड़ या अन्य सुरक्षित हीटिंग साधन इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

सर्दियों में पशुओं की रोज जांच करें. अगर कोई सुस्ती, खांसी या खाना छोड़ने के लक्षण दिखें, तो तुरंत ध्यान दें.

ठंड में पशुओं को भरपूर और पौष्टिक चारा दें, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे और वे बीमार न पड़ें.

पशु गृह को साफ और सूखा रखें. नमी और गंदगी सर्दियों में बीमारियों को बढ़ावा देती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में भी झटपट स्टार्ट होगा ट्रैक्टर, फॉलो करें ये टिप्स!