सर्दियों की ठंडी सुबह में अगर ट्रैक्टर स्टार्ट न हो, तो किसानों का पूरा दिन बिगड़ सकता है. 

Photo Credit: Canva

खेत जाने की जल्दी और इंजन का बंद पड़ जाना सबसे बड़ी टेंशन बन जाता है.

ठंड में बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है. बैटरी के टर्मिनल ढीले हों तो उन्हें कस दें.

बैटरी के आसपास हल्का गुनगुना पानी डालने से ठंड का असर कम होता है. ध्यान रखें पानी बैटरी के अंदर न जाए.

बार-बार सेल्फ मारने से बैटरी और कमजोर हो जाती है. पहले सही जांच कर लें, फिर एक बार सेल्फ दें.

इंजन पर कुछ देर बोरी या मोटा कपड़ा डाल दें. इससे ठंड कम होगी और डीजल आसानी से बहेगा.

ब्लोअर से हल्की गर्म हवा दी जा सकती है, लेकिन आग या ज्यादा गर्मी से इंजन खराब हो सकता है.

रात में नमी जमने से डीजल की सप्लाई रुकती है. सुबह फिल्टर हल्का साफ कर लें.

थोड़ा नया डीजल डालने से ईंधन का प्रवाह बेहतर होता है और ट्रैक्टर जल्दी स्टार्ट होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुओं के लिए डिवर्मिंग क्यों है जरूरी?