गमले में डालें ये चीज, फूलों से लद जाएगा अपराजिता 

Photo Credit: Canva

अपराजिता का पौधा अपने नीले और सफेद सुंदर फूलों के लिए जाना जाता है. इसे  क्लिटोरिया टर्नाटिया भी कहा जाता है.

 इसके फूल न सिर्फ धार्मिक कार्यों में उपयोग होते हैं, बल्कि इसमें औषधीय गुण भी होते हैं.

 लेकिन कई बार पौधा लगाने के बाद उसमें सिर्फ पत्तियां आती हैं, फूल नहीं खिलते. इसका एक बड़ा कारण गलत देखभाल है.

अपराजिता एक बेलनुमा पौधा है, जिसकी जड़ें फैलती हैं. अगर इसे छोटे गमले में लगाते हैं तो इसकी ग्रोथ रुक जाती है.

 इसलिए कम से कम 12 इंच या उससे बड़ा गमला चुनें, ताकि जड़ों को फैलने की जगह मिले.

 इसके अलावा, इसे रोज 5-6 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए, नहीं तो पौधा कमजोर हो जाएगा और फूल नहीं देगा.

पौधे में ज्यादा फूल लाने के लिए उसे अच्छा पोषण देना जरूरी है. इसलिए घर में बनी जैविक खाद ज्यादा फायदेमंद होती है.

इसमें 1 चम्मच सरसों का पाउडर और आधा चम्मच हल्दी मिलाएं. सरसों में मौजूद पोटैशियम फूलों की बढ़त के लिए जरूरी होता है.

इसके अलावा, चाय की बची हुई पत्ती भी बहुत अच्छी जैविक खाद का काम करती है. इससे पौधों में फूल तेजी से आते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सावधान! भूलकर भी एक साथ न रखें आलू-प्याज, नहीं तो…