Photo Credit: Canva
लेकिन इसके पास कुछ गलत चीजें रखने से सुख-शांति और लक्ष्मी कृपा दोनों दूर हो सकती हैं.
तुलसी के पास गंदगी या कचरा रखने से पवित्र वातावरण खराब होता है और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
अशुद्ध माने जाने वाले जूते-चप्पल तुलसी की पवित्रता को नष्ट करते हैं और माना जाता है.
तुलसी के पास लोहे के बर्तन या कबाड़ रखने से सकारात्मक ऊर्जा कम होती है और घर की समृद्धि घटती है.
तुलसी के पास मांसाहार रखना बड़ा पाप माना जाता है. यह धार्मिक और वास्तु दोनों दृष्टि से अशुभ प्रभाव डालता है.
शराब, तंबाकू जैसी चीजें तुलसी के पास रखना देवी लक्ष्मी का अपमान माना जाता है, जिससे गरीबी और संघर्ष बढ़ सकता है.
खराब मूर्तियां, टूटे दीपक या बर्तन तुलसी के पास रखने से घर में अशुभता आती है.
तुलसी में गंदा या बासी जल डालना पवित्रता के विपरीत है. इससे पौधा कमजोर होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.