Photo Credit: Canva
सर्दियों में सांप का मेटाबॉलिज्म बेहद धीमा होता है, जिससे उन्हें खाना कम चाहिए. उनका शारीरिक क्रियाकलाप धीमा पड़ जाता है.
सामान्य परिस्थितियों में सांप दिनभर में लगभग 16 घंटे सोते हैं, लेकिन ठंड में यह अवधि 20–22 घंटे तक बढ़ जाती है.
अजगर जैसे बड़े सांप सर्दियों में एक बार शिकार करके कई दिनों तक बिना भोजन के रह सकते हैं.
हाईबरनेशन यानी शीत निद्रा के दौरान सांप अत्यधिक कम ऊर्जा खर्च करते हैं और उनका शरीर लगभग निष्क्रिय होता है.
ठंड में वे अपने लिए सुरक्षित और सुरक्षित छिपने के स्थान चुनते हैं, जिससे उन्हें खतरों से सुरक्षा मिलती है.
पहले से जमा कैलोरी सांपों को सर्दियों में जीवित रहने और शरीर को गर्म रखने में मदद करती है.
इस प्राकृतिक आदत की वजह से सांप सर्दियों में अपने शरीर की ऊर्जा बचाकर जीवित रहते हैं और जैसे ही तापमान बढ़ता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.