PC: Canva
ऐसे में मिनरल मिक्सचर बकरी पालकों के लिए सेहत और मुनाफे का सुपरफूड बनकर आया है.
यह खास आहार गेहूं का दारा, दाल का टूटन, सरसों खली और नमक जैसे पौष्टिक तत्वों से तैयार किया जाता है.
इसकी नियमित खुराक देने से बकरी की ऊर्जा और सहनशक्ति में तेजी से सुधार होता है.
यह मिक्सचर बकरियों की लंबाई और शरीर के विकास को प्राकृतिक रूप से बढ़ाता है.
बकरी को यह मिक्सचर देने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार देखा गया है.
मिनरल मिक्सचर खिलाने से बकरियों की इम्युनिटी मजबूत होती है और मौत की दर कम होती है.
बाजार में यह केवल 40 रुपये प्रति किलो की दर से मिलता है, जो हर किसान के बजट में फिट बैठता है.
दूध देने वाली या बच्चे जन चुकी बकरियों के लिए यह आहार बेहद लाभकारी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.