Photo Credit: Canva
गलत फूल अर्पित करने से अशुभ परिणाम और क्रोध हो सकता है. जानें कौन से फूल कब नहीं चढ़ाने चाहिए.
भगवान नारायण: अगस्त्य के फूल, माधवी और लोध के फूल अर्पित करने से विष्णु नाराज हो सकते हैं.
भगवान शिव: केतकी और केवड़े के फूल कभी भी शिव की पूजा में नहीं चढ़ाएं.
माता पार्वती: मदार के फूल उनकी पूजा में निषेध हैं, इन्हें अर्पित करने से माता रुष्ट हो सकती हैं.
भगवान राम: पूजा करते समय कनेर के फूल अर्पित करना अशुभ माना जाता है.
सूर्य देव: पूजा में बेलपत्र या बिल्व पत्र का उपयोग नहीं करना चाहिए, इससे सूर्य देव नाराज हो सकते हैं.
सही फूलों का चयन पूजा को सिद्धि प्रदान करता है और अशुभ परिणामों से बचाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.