Photo Credit: Canva
अगर आप किसान हैं और दूध उत्पादन से अपनी कमाई बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है.
देश में कई ऐसी देसी गाय नस्लें हैं जो कम लागत में ज्यादा दूध देती हैं और इन्हें पालना भी आसान है.
गाओलाओ, कोसली, कोंकण कपिला, घुमुसारी और कृष्णा वैली- ये पांच नस्लें किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं.
ये न केवल दूध देती हैं, बल्कि इनका दूध पोषक तत्वों से भरपूर और बाजार में अधिक कीमत वाला होता है.
गाओलाओ गाय को भारत की सबसे उत्पादक देसी नस्लों में से एक माना जाता है.
यह मुख्य रूप से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के इलाकों में पाई जाती है. इसका शरीर मजबूत और सफेद से हल्का सलेटी रंग का होता है.
गाओलाओ गाय एक ब्यांत में 470 से 725 लीटर तक दूध देती है. इसके दूध में 4.32 प्रतिशत तक वसा पाया जाता है.
इस नस्ल की खासियत यह है कि यह स्थानीय मौसम में जल्दी एडजस्ट हो जाती है और ज्यादा बीमार भी नहीं पड़ती.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.