भगवान शिव के गले में वासुकि नाग का वास होता है, इसलिए सावन में नाग का दिखना शुभ संकेत माना जाता है.

PC: Canva

हिंदू धर्म में नागों की पूजा सदियों से होती आ रही है. खासकर सावन में नागपंचमी जैसे पर्व नागों के सम्मान में मनाए जाते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सावन में सांप दिखना इस बात का संकेत है कि भगवान शिव आपकी भक्ति से प्रसन्न हैं.

अगर सावन में सफेद सांप दिखाई दे जाए तो माना जाता है कि यह अत्यंत शुभ है और आप शिव के परम भक्तों में गिने जा रहे हैं.

सावन में सांप दिखने पर डरें नहीं, बल्कि भगवान शिव का नाम लें और अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करें.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में सांप देखते हैं, तो यह शिव के दर्शन का संकेत होता है.

सावन में शिव से जुड़ी हर चीज जैसे बिल्व पत्र, नाग आदि का विशेष महत्व होता है. इन्हें देखना सकारात्मक माना जाता है.

इस पावन माह में अगर आपको सांप या नाग दिखाई दें, तो यह एक आध्यात्मिक संकेत हो सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पहली बार किसने रखा था सावन सोमवार का व्रत?