Photo Credit: Canva
भले ही शनि का राशि परिवर्तन न हो, लेकिन उसका पाया और दृष्टि कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण समय लाएगा.
शनि के गोचर के समय चंद्रमा की स्थिति के आधार पर शनि का पाया तय होता है. यही पाया शुभ या अशुभ फल देता है.
ज्योतिष में शनि के चार पाये माने गए हैं—रजत (चांदी), तांबा, स्वर्ण (सोना) और लौह (लोहा).
2026 में सिंह, धनु और मेष राशि पर शनि का लोहे का पाया रहेगा. यह समय संघर्ष और कड़ी मेहनत का संकेत देता है.
वृषभ, मीन और तुला राशि पर शनि का स्वर्ण पाया रहेगा. इन राशियों को मेहनत ज्यादा करनी होगी.
इस दौरान शॉर्टकट से बचें, सोच-समझकर फैसले लें, राजनीति और विवादों से दूरी रखें.
शनि की तिरछी दृष्टि जीवन में रुकावट, देरी और परीक्षा लाती है, लेकिन ईमानदारी रखने वालों को अंत में अच्छा फल देती है.
सरसों के तेल या लोहे का दान करें, शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.