बार-बार या ज्यादा पानी देने से मनी प्लांट की जड़ें सड़ने लगती हैं और इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं.

PC: Canva

सीधी धूप या बहुत ज्यादा छांव दोनों ही स्थिति में मनी प्लांट प्रभावित होता है और इसके पत्तों का रंग बदलने लगता है.

अगर मिट्टी में पर्याप्त पोषक तत्व नहीं हैं, तो मनी प्लांट का विकास रुक जाता है और पत्ते पीले होने लगते हैं.

वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को उत्तर, पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है.

फेंगशुई के मुताबिक, मनी प्लांट के पत्तों का पीला पड़ना आपके घर में बढ़ती नकारात्मक ऊर्जा या अशांति का संकेत हो सकता है.

मान्यता है कि यदि मनी प्लांट अचानक मुरझाने लगे तो यह आने वाली आर्थिक तंगी या पैसों की परेशानी का संकेत देता है.

पीले पड़ते पत्ते यह भी दर्शा सकते हैं कि घर में रिश्तों में तनाव या आपसी मतभेद की स्थिति बन रही है.

हफ्ते में 2-3 बार पानी दें, सीधी धूप से बचाएं, समय-समय पर पत्तों की सफाई करें और हर 3 महीने में मिट्टी को पोषक बनाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बिना बीज के भी उग जाते हैं ये कमाल के पौधे!